खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू. अमेरिका में खुले आम घूम रहे इस आतंकी कोसाल 2023 के किसी मौके पर मारने की कोशिश की गई. कोशिश फेल हुई तो अमरीका की सरकारने कनाडा वाला रास्ता अपनाया. भारत पर पन्नू की हत्या की कोशिश का दोष मढ़ा. और अबवहां पर दो भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ केस भी कर दिया गया. आज के शो में इसीपूरे मामले पर बात करेंगे. कौन है निखिल गुप्ता जिसने कथित तौर पर मारने का ठेकादिया, उसके बारे में जानेंगे, और जानेंगे निखिल गुप्ता को अमेरिका में किसने नौकरीदी. पन्नू का भी कच्चा चिट्ठा खंगालेंगे आज के शो में.