एक नए सर्वे में पता चला है कि IIT बॉम्बे में पढ़ने वाले दलित और आदिवासी समुदायोंके छात्रों के एक बड़े हिस्से को जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ता है. पिछलेमहीने ही इस संस्थान में फर्स्ट ईयर के एक दलित छात्र दर्शन सोलंकी ने आत्महत्या करली थी. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई पर अंतरिम जांच रिपोर्ट मेंजातिगत भेदभाव के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया गया था.