The Lallantop
Advertisement

घर में कुत्ता पालने से पहले कुछ नियम जानना जरूरी है

लखनऊ में पिटबुल वाले वाकये के बाद ऐसी और घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

Advertisement
9 सितंबर 2022
Updated: 9 सितंबर 2022 09:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पेट्स माने पालतू जानवर रखने का शौक बहुत लोगों को होता है. कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, तोता... एंड द लिस्ट गोज ऑन. जानवरों से प्यार करने वालों से किसी को दिक्कत नहीं, लेकिन पालतू जानवर घर पर रखना चाहते हैं, तो कुछ चीज़ों का ध्यान रखना है बेहद ज़रूरी! लेकिन क्यों? ताकि आप और आपके आसपास वालों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े. अचानक से ये बात क्यों? एक सेकंड ठहर कर सोचिए, एक जानवर कुछ हफ़्तों से काफी ट्रेंड कर रहा है. कारण कुछ बढ़िया नहीं है. कुछ समय से कुत्तों के आक्रामक होने या लोगों को काटने की खबरें सामने आ रही हैं. लखनऊ में पिटबुल वाले वाकये के बाद ऐसी और घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.  देखें वीडियो.

thumbnail

Advertisement

Advertisement