The Lallantop
Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिले टीचर, प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया

एमपी में टीचर को सस्पेंड किया गया. कांग्रेस बोली- राहुल गांधी ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है.

Advertisement
MP Teacher
राहुल गांधी और निलंबित शिक्षक तस्वीर. (आजतक)
3 दिसंबर 2022 (Updated: 3 दिसंबर 2022, 19:34 IST)
Updated: 3 दिसंबर 2022 19:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के बड़वानी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक शिक्षक शामिल हुए. अब खबर आई है कि उस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, 24 नवंबर को बड़वानी जिले के प्राथमिक शाला कुजरी विद्यालय के आदिवासी शिक्षक राजेश कनोजे ने आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से आदिवासी समाज के मुद्दों पर बात कर उन्हें तीर कमान भी भेंट की थी. इसके अगले दिन ही जिला सहायक आयुक्त बड़वानी द्वारा आदेश जारी कर राजेश को निलंबित कर दिया गया.

निलंबन पत्र में उल्लेख किया गया है कि राजनीतिक दल की रैली में सम्मिलित होकर उन्होंने मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण-1965 के नियम-5 का उल्लंघन किया है. इस वजह से उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

कांग्रेस ने क्या कहा?

वहीं इस मामले पर अब मध्य प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है. कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस मामले पर कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नींद उड़ा दी है.

पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस मामले पर कहा,

‘इनकी मानसिकता के जो एम्पलाइज हैं वो बीजेपी के इस तरह के कितने ही पॉलिटिकल कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने और राहुल गांधी ने भाजपा की नींद हराम कर दी है. इसलिए अगर कोई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गया है तो ये राजेश कानोजे की तरह निलंबित कर रहे हैं. मैंने खुद निलंबन का आर्डर देखा है. इससे मैं यह कह सकता हूं कि शिवराज सिंह और भाजपा कितनी डरी हुई है. इसका हिसाब मध्यप्रदेश की जनता और देश की जनता चुकाएगी जब मध्यप्रदेश में चुनाव आएंगे.’

इस मामले के तूल पकड़ने से शिक्षक राजेश कनोजे इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं. अपने निलंबन पर बात करते हुए राजेश कनोजे ने कहा,

‘मुझे इसलिए सस्पेंड किया गया क्यूंकि मैंने  सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए राहुल गांधी से मुलाकात की. वो मुझसे बड़ी गर्मजोशी से मिले और मुझसे सवाल किया तो मैंने उन्हें बताया कि हमारे आदिवासी समाज का अस्तित्व खतरे में है. जल, जंगल, जमीन कंपनियों के हाथ में जा रहा है और फॉरेस्ट एक्ट के तहत जो अधिकार हमारे लोगों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा. इस दौरान उन्होंने मेरा परिचय लिया और मैंने उन्हें आदिवासी पारंपरिक तीर कमान भेंट किया. मेरी राहुल गांधी से इसी मुलाकात के बाद हमारे जिले के सहायक आयुक्त ने मुझे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के चलते निलंबित कर दिया.’

इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

Lallantop से साबरमती आश्रम पर मिले बच्चे ने बिजनस सिखा दिया

thumbnail

Advertisement