The Lallantop
Advertisement

मास्टर क्लास: भारत और अमेरिका मिलकर सबसे खतरनाक हथियारों से लड़ना सीख रहे

ये केमिकल और बायोलॉजिकल हथियार क्या हैं?

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
14 फ़रवरी 2023
Updated: 14 फ़रवरी 2023 23:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खबर ये है कि भारत और अमेरिका मिलकर एक संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहे हैं. चेन्नई में. इस युद्धाभ्यास में भारत की नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG और अमेरिका की स्पेशल ऑपरेशन फोर्स यानी (SOF) शामिल हैं.  इस जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज प्रोग्राम का नाम है तरकश. अब आप कहेंगे कि इसमें नई कौन सी बात है. ये तो रूटीन प्रक्रिया है. हमेशा होती रहती है. कभी अमेरिका के साथ, कभी फ्रांस के साथ, कभी ऑस्ट्रेलिया के साथ. होती है मगर ये मिलिट्री एक्सरसाइज थोड़ी अलग है.

क्योंकि इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक इसमें पहली बार केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर टेरर अटैक से निपटने का अभ्यास किया गया. एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई को ध्यान में रखते हुए युद्धाभ्यास में इस चीज का ध्यान रखा गया. तो ये तो हो गई खबर. अब सवाल ये कि लड़ाई या युद्ध में बम गोला बारूद, तोप, मिसाइल ये सब इस्तेमाल होता है. गोलियां चलती हैं, बम बरसाए जाते हैं. लेकिन ये केमिकल और बायोलॉजिकल हथियार क्या हैं?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement