तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट हुई या नहीं, बीते कुछ दिनों से बिहारमें इस पर बवाल मचा हुआ है. अख़बारों और टीवी चैनलों पर बिहारी मजदूरों की पिटाई कीखबरें चलीं तो नीतीश सरकार हरकत में आई. अधिकारियों की टीमें जांच में लग गईं. उधरतमिलनाडु के CM स्टालिन ने मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार की ख़बरों को फर्जी बताया. इससबके बीच एक शख्स काफी चर्चा में रहा है. मनीष कश्यप. बीती 6 मार्च को बिहार के इसयूट्यूबर सहित 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई.