The Lallantop
Advertisement

राहुल ने क्या शेयर किया? जो अमित शाह और मोहन भागवत को बोलना पड़ा- 'हम आरक्षण के समर्थक हैं'

गृह मंत्री Amit Shah के बाद RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने भी बीच चुनाव आरक्षण का समर्थन किया है. कहा कि कुछ लोग संघ के बारे में झूठे वीडियो फैला रहे हैं. संघ की राय है कि जब तक जरूरत हो आरक्षण जारी रहना चाहिए.

Advertisement
lok sabha elections 2024 rss mohan bhagwat on reservation says rss always support some people spreading lie
मोहन भागवत ने कहा कि जब तक जरूरत हो आरक्षण जारी रहना चाहिए. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
28 अप्रैल 2024 (Updated: 28 अप्रैल 2024, 16:42 IST)
Updated: 28 अप्रैल 2024 16:42 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. रविवार, 28 अप्रैल को हैदराबाद के एक शैक्षणिक संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि संघ परिवार ने कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं किया. उन्होंने आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि संघ की राय है कि जब तक जरूरत हो आरक्षण जारी रहना चाहिए.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मोहन भागवत ने कहा, 

“एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है कि आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है और हम इसके बारे में बाहर नहीं बोल सकते. अब यह पूरी तरह से झूठ है. ये असत्य बात है और गलत बात है. संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है. जब तक जरूरत हो आरक्षण जारी रहना चाहिए.”

भागवत ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संघ शुरू से ही आरक्षण के पक्ष में रहा है. और जब तक मोदी सरकार है तब तक SC-ST और OBC आरक्षण पर कुछ नहीं होगा.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. अमित शाह ने कहा था कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. अगर BJP की इच्छा आरक्षण खत्म करने की होती तो कर चुकी होती. उनके मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने हमेशा OBC, SC और ST के आरक्षण पर हमले किए हैं.

राहुल ने लगाया था बड़ा आरोप

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर BJP की मंशा पर सवाल उठाए थे.

उन्होंने X पर अपने एक पोस्ट में लिखा था,

‘भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना है. वे दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना चाहते हैं. लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है. जब तक कांग्रेस है, वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती.’

ये भी पढ़ें- राशन की दुकानों पर PM मोदी की फोटो लगवाइए... आदेश पर केरल के CM ने क्या बोल हाथ खड़े कर दिए?

प्रमोद कृष्णन के वीडियो की बात कर रहे थे राहुल

पूर्व कांग्रेस नेता और अब मोदी सरकार के समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे आरक्षण हटाने की बात करते दिख रहे हैं. इसी वीडियो की बात करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

वीडियो वायरल होने के बाद प्रमोद कृष्णन ने कहा कि उनका ये वीडियो करीब एक साल पुराना है. वीडियो में भाषण भी आधा है. उन्होंने आगे कहा कि अब राहुल गांधी भी इस वीडियो पर बोल रहे हैं. उनके मुताबिक, ये एक साजिश है जिसके तहत ये वीडियो तब फैलाया जा रहा है, जब वो पीएम मोदी के साथ हैं.

वीडियो: 'मुझे आरक्षण पसंद नहीं', PM मोदी के वायरल भाषण का फैक्ट चैक किया तो क्या निकला?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: कन्नौज के गुटखा मैन को किस नेता से शिकायत है?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कन्नौज के दलित लड़के ने अखिलेश यादव पर क्या इल्जाम लगा दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कन्नौज में कबाड़ उठाए बच्चों को सांसद सुब्रत पाठक से क्या आश्वासन मिला है?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के समर्थकों में भयंकर भिड़ंत हो गई!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेरोजगारी पर झारखंड के लोगों ने पीएम मोदी और हेमंत सोरेन को जमकर सुनाया!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार के समस्तीपुर में तांत्रिक ने तंत्र विद्या के राज खोले!

Advertisement

Advertisement

Advertisement