जालंधर के मशहूर 'कुल्हड़ पिज्जा' (Kulhad Pizza) कपल का एक MMS वीडियो वायरल हो रहाहै. इस पर अब अलग-अलग मीम्स भी बन रहे हैं. सोशल मीडिया के आसपास भी भटकते होंगे,तो इस कपल को देखा ही होगा. लोग सोशल मीडिया से उनके पुराने वीडियो उठाकर उनकेमीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. इन सबसे आहत होकर 'कुल्हड़ पिज्जा' के सहज अरोड़ा(Sahaj Arora) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए. उन्होंने एक यूट्यूबर को इसपूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया. इस यूट्यूबर ने इन आरोपों का जवाब भी दिया है.देखें वीडियो.