The Lallantop
Advertisement

ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले जज को किसने दी 'जान से मारने की धमकी'?

जस्टिस रवि कुमार दिवाकर और उनके परिवार को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी. बाद में इसे घटाकर X कैटेगरी कर दिया गया था.

Advertisement
justice ravi kumar diwakar who ordered gyanvapi survey claim getting death threats
Justice Ravi Kumar Diwakar का बरेली ट्रांसफर हुआ था. (फोटो- X)
font-size
Small
Medium
Large
25 अप्रैल 2024 (Updated: 25 अप्रैल 2024, 17:22 IST)
Updated: 25 अप्रैल 2024 17:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ज्ञानवापी परिसर के वीडियोग्राफिक सर्वे की जांच के आदेश देने वाले एडिशनल सेशंस जज रवि कुमार दिवाकर (Justice Ravi Kumar Diwakar) ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से ‘जान से मारने की धमकियां’ मिल रही हैं. जज रवि कुमार दिवाकर ने साल 2022 में वीडियोग्राफिक सर्वे का फैसला सुनाया था.

बरेली के SP को लिखे एक पत्र में जज रवि कुमार दिवाकर ने दावा किया है कि उन्हें 15 अप्रैल को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन कॉल आया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन बाद उन्हें एक और ऐसा ही कॉल आया.

जज रवि कुमार दिवाकर का हाल ही में बरेली ट्रांसफर हुआ है. इससे पहले भी उन्होंने दावा किया था कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिली थीं. जज ने मामले में जांच की मांग की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरेली में ट्रांसफर के बाद जस्टिस दिवाकर ने 2018 के बरेली दंगा मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. उन्होंने आदेश दिया था कि दंगों के कथित मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा इस मामले में मुकदमे का सामना करें.

ये भी पढ़ें- जब राम मंदिर का ताला खोलने का आदेश देने के बाद जज ने घर लौटकर बंदर को प्रणाम किया

जस्टिस दिवाकर ने ही ज्ञानवापी परिसर में वुजू खाने को सील करने का आदेश दिया था. तब भी उन्होंने धमकियां मिलने की बात कही थी, उसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें और उनके परिवार को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था. बाद में इसे घटाकर X कैटेगरी कर दिया गया था.

जज के पास इस समय दो सुरक्षाकर्मी हैं. इंडिया टुडे के अभिषेक डे की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके एक सहकर्मी ने बताया कि ये सुरक्षा कर्मी पर्याप्त नहीं हैं क्योंकि इनके पास हथियार नहीं हैं.

वीडियो: योगी आदित्यनाथ इंटरव्यू में ज्ञानवापी को ऐतिहासिक गलती बता मुस्लिमों से क्या बोल गए?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी की रैली में आए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, 'बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है.'

बंगाल में बीड़ी बनाने वाले ममता बनर्जी से क्यों गुस्सा हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?
महाराष्ट्र की मशहूर पैठणी साड़ी को बनाने में क्यों लगते हैं डेढ़ साल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement