Z+ सिक्यॉरिटी के साथ जम्मू कश्मीर में भोकाल दिखाने वाला किरण पटेल पहले हीगिरफ्तार हो गया था. अब इस मामले में कई अपडेट्स हैं. दो और गिरफ्तारियां हुईं हैं.जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमित पंड्या और जय सीतापरा नाम के शख्स को अरेस्ट किया है.लेकिन अगर आपको इन दोनों शख्स के बैकग्राउंड के बारे में पता चलेगा तो हैरानी और भीबढ़ जाएगी.