देश में इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के बढ़ते मामलों के चलते सरकारों के माथे पर बल पड़गए हैं. एक-एक कर राज्य सरकारें एडवाइजरी जारी कर रही हैं. दिल्ली सरकार ने भी H3N2वायरस को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं. शुक्रवार, 17 मार्च को जारी किए गए इनदिशा-निर्देशों में दिल्ली सरकार ने कहा है: