The Lallantop
Advertisement

BJP सांसद ने बस स्टैंड को मस्जिद बता कही थी तोड़ने की बात, गायब हो गए दो 'गुंबद'

इलाके के BJP विधायक ने कहा था कि बस स्टैंड को किसी धर्म से जोड़ना सही नहीं है.

Advertisement
Mysore Bus Stand
कर्नाटक सांसद ने कहा था कि वो बस स्टैंड को गिरा देंगे. (फोटो: सोशल मीडिया)
font-size
Small
Medium
Large
27 नवंबर 2022 (Updated: 27 नवंबर 2022, 12:00 IST)
Updated: 27 नवंबर 2022 12:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के मैसूर में एक बस स्टॉप (Mysore Bus Stop) पर बनीं दो गुंबद जैसी आकृतियां अचानक से गायब हो गई हैं. ये तब हुआ है, जब कुछ दिन पहले मैसूर से BJP सांसद प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) ने इस बस स्टैंड को तोड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ये बस स्टैंड मस्जिद है. सिम्हा ने कहा था,

'मैंने सोशल मीडिया पर देखा है. बस स्टैंड पर दो गुंबद बने हैं और इसके बीच में एक बड़ा गुंबद है. यह मस्जिद ही है.'

वहीं गुंबद जैसी दो आकृतियों के गायब हो जाने के बाद सिम्हा ने ट्वीट करते हुए कहा,

"अगर बीच में एक बड़ा गुंबद है और उसके अगल-बगल में दो छोटे गुंबद हैं, तो ये मस्जिद ही है. जिलाधिकारी का धन्यवाद, जिन्होंने समय मांगा था और अपना वादा पूरा किया. रामदास जी को भी धन्यवाद, जिन्होंने सच्चाई समझी और जनमत का  सम्मान किया."

BJP विधायक ने उठाया था सवाल

इससे पहले नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया था और मामले में स्पष्टीकरण मांगा था. इधर कांग्रेस विधायक तनवीर ने कहा था कि वो किसी भी कीमत पर इन गुंबदों को नहीं टूटने देंगे. इधर इलाके के BJP विधायक एस ए रामदास ने भी सांसद प्रताप सिम्हा पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बने इस बस स्टैंड का किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं है. विधायक ने कहा था कि इस बस स्टैंड का विचार मैसूर प्लेस की संरचना से आया था. उन्होंने कहा था कि इसको किसी धर्म से जोड़ना सही नहीं है.

विधायक के इस बयान के बाद सांसद प्रताप सिम्हा की प्रतिक्रिया भी आई थी. उन्होंने कहा था कि वो अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. सिम्हा ने कहा था कि बस स्टैंड को इस तरह से बनाने की वजह जो भी हो, लेकिन मैं इसको तोड़कर ही रहूंगा.

वीडियो- जामा मस्जिद ने लड़कियों की एंट्री बैन का नोटिस लगाया, फिर जो कहा वो हैरान कर देगा!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement