The Lallantop
Advertisement

अरविंदर सिंह लवली का बीच चुनाव कांग्रेस को झटका, BJP में हुए शामिल

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद Arvinder Singh Lovely आज BJP में शामिल हो गए.

Advertisement
Arvinder Singh Lovely
अरविंदर सिंह लवली BJP में शामिल (फोटो: BJP)
4 मई 2024 (Updated: 4 मई 2024, 16:50 IST)
Updated: 4 मई 2024 16:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely joins bjp) BJP में शामिल हो गए हैं. इस दौरान उनके साथ राजकुमार चौहान और नीरज बसोया ने भी BJP की सदस्यता ग्रहण की. 28 अप्रैल को उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को अपना इस्तीफा सौंपा था. खबर थी कि पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ चल रही टसल की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया था. 

अरविंदर सिंह लवली के साथ कांग्रेस नेता और चार बार के विधायक राजकुमार चौहान, अमित मलिक, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के पूर्व सचिव और तीन बार के विधायक रहे नसीब सिंह और NSUI के पूर्व प्रेसिडेंट और पूर्व विधायक नीरज बसोया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.

BJP में आकर क्या बोले अरविंदर?

बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा,

'जिस वक्त हम खोए-खोए घूम रहे थे उस वक्त हमें राष्ट्र निर्माण का मौका दिया है. बीजेपी ने हमें पार्टी बैनर के तले और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का मौका दिया है. अभी तो हम पांच लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. लेकिन एक बड़ा लंबा काफिला है जो चाहता है कि देश में एक सशक्त सरकार बने. और बीते छह-सात सालों में दिल्ली में जो माहौल है, उस माहौल से दिल्ली के लोगों का पीछा छुड़ाने के लिए हमसे जो करते बनेगा हम बीजेपी में शामिल होकर वो करेंगे. और ये बात किसी से नहीं छुपी है कि देश में भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है. और आने वाले दिनों में दिल्ली में भी बीजेपी का परचम लहराएगा.'

हाल ही में अरविंदर सिंह लवली का नाम काफी चर्चा में रहा था. जैसा कि हमने खबर की शुरुआत में बताया कि उन्होंने 28 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था. आजतक से जुड़े अमित भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक उस दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा था,

'मैंने पहले भी साफ किया था कि मैं अगर कहीं शामिल होना चाहता तो मुझे एक लाइन का इस्तीफा लिखने से किसी ने नहीं रोका था. मैंने पत्र में अपना इस्तीफा देने के कारण बताए हैं...'

ये भी पढ़ें: अरविंदर सिंह लवली ने पहले भाजपा के मजे लिए, फिर शामिल हो गए

इस दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. अरविंदर सिंह लवली ने अपने इस्तीफे में बताया था कि उन्हें काफी दबाव में काम करना पड़ रहा था. अपने पत्र में उन्होंने बताया था कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) का अध्यक्ष बनने के बाद भी AICC के जनरल सेक्रेटरी ने उन्हें DPCC में किसी भी वरिष्ठ नेता को अपॉइंट नहीं करने दिया. साथ ही उन्होंने नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के उम्मीदवारों पर असहमति जताई थी. उनका कहना था कि ये दोनों ही उम्मीदवार दिल्ली कांग्रेस और पार्टी की राजनीति के लिए बिल्कुल नए हैं. 

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : मुलायम सिंह यादव के 'शिष्य' ने अखिलेश यादव के बारे में क्या बता दिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement