ऑपरेशन गरोल. कोकरनाग में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस का ये ज्वाइंटऑपरेशन था. जो 19 सितंबर को पूरा हुआ. 12-13 सितंबर की रात को शुरू हुए इस ऑपरेशनमें कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष ढोंचक, सिपाही प्रदीप सिंह और DSP हुमायूंभट्ट शहीद हुए. इस ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया. लेकिन क्या शहीदों कीजान गंवाने के पीछे इंटेलिजेंस फेलियर वजह थी? डिफेंस एक्सपर्ट शिव अरूर ने क्याबताया जानने के लिए देखें वीडियो.