Bihar Election Results 2025 Live: बिहार में फिर NDA सरकार, महागठबंधन 36 पर सिमटा, तेजप्रताप बोले, 'तेजस्वी फेलस्वी है'
Bihar Chunav Results 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान आ गए हैं. 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है. उसे तीन-चौथाई से भी ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है. पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 80 से ज्यादा सीटों पर आगे है. यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होने के आसार हैं. रुझानों में NDA 201 पर, महागठबंधन 36 पर और अन्य 07 सीटों पर आगे है. NDA में BJP 89, JDU 84, LJP 19, HAM 5 और RLM 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी 25, कांग्रेस 05, और लेफ्ट 06 सीटों पर आगे है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM 5 सीट पर बढ़त बनाये हुए है. जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली है.

Bihar Chunav Result: NDA किसे बनाएगा सीएम? बीजेपी बोली- अभी जश्न मनाएं, वक्त आने पर...
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने NDA की भारी जीत पर कहा कि यह जीत किसी एक अभियान या नई योजना की देन नहीं है, बल्कि पिछले दस वर्षों से लगातार चल रही विकास योजनाओं पर जनता के आशीर्वाद का परिणाम है. उन्होंने साफ कहा,
'हमें यह जीत 10,000 रुपये वाली किसी घोषणा से नहीं मिली है, बल्कि लंबे समय से बिहार में चल रही योजनाओं पर जनता ने भरोसा जताया है.'
विनोद तावड़े ने कहा कि बिहार की जनता ने इस चुनाव में साफ संदेश दिया है कि वह विकास चाहती है और उसी पर अपना भरोसा जताती है. उन्होंने कहा,
'बिहार की जनता ने विकास पर मुहर लगाई है. लालू-तेजस्वी के नारों को लोग पीछे छोड़ चुके हैं. इस चुनाव में भावनाओं पर नहीं, विकास के मुद्दे पर वोट पड़े हैं.'
CM फेस पर क्या बोले?
तावड़े से बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा कि फिलहाल जीत का जश्न मनाने का समय है. कहा, 'अभी आप जीत का जश्न मनाइए. सही समय आने पर सब जवाब मिल जाएंगे.'
Bihar Election Result: नीतीश कुमार ने ऐसे पलटा बिहार का चुनावी समीकरण
नीतीश कुमार का सामाजिक सद्भाव और जातिगत संतुलन जबरदस्त
नीतीश की सबसे बड़ी ताकत विभिन्न जातियों और धर्मों को साथ लेकर चलने की उनकी क्षमता है. संख्या में देखें उनकी कुर्मी जाति की आबादी भले ही कम हो (लगभग 3%), लेकिन वे उन जातियों के बीच भी लोकप्रिय हैं जो पारंपरिक रूप से किसी एक पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध नहीं मानी जाती हैं, जैसे हिंदू में सवर्ण, कुशवाहा, पासवान, मुसहर और मल्लाह. नीतीश कुमार की पकड़ उन मुस्लिम मतदाताओं में भी बनी हुई है, जिन्हें आमतौर पर भाजपा के खिलाफ माना जाता है.
महिला मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़
नीतीश कुमार ने महिला मतदाताओं के बीच एक मजबूत पकड़ बनाई है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (MMRY) जैसी कल्याणकारी पहलों के माध्यम से महिला मतदाताओं ने उनके नेतृत्व को मजबूती दी, जिससे उन्हें अन्य वर्गों के झटकों से बचाव मिला है.
20 साल सीएम रहने के बावजूद सत्ता विरोधी लहर क्यों नहीं बनी?
इसके पीछे कुछ फैक्टर हैं, जिन्होंने काम किया. कई मतदाताओं के लिए, नीतीश का शासन मॉडल ज़्यादा मायने रखता है. मतदाताओं ने उनके कथित अवसरवाद (बार-बार पाला बदलने) को नहीं देखा, बल्कि उनके प्रशासनिक अनुभव को तरजीह दी. सत्ता विरोधी लहर के बावजूद कल्याणकारी योजनाओं, कुछ जातिगत समीकरणों और सुशासन बाबू की छवि ने ब्रांड नीतीश को और मजबूती बन दिया.
Bihar Result:- ओवैसी की पार्टी ने इस बार भी दिखाया दम
ओवैसी की पार्टी AIMIM 4 सीटें जीत गई है, 1 पर आगे है.
इस बार महज 25 सीटों पर लड़ी ओवैसी की पार्टी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. जोकीहाट से मोहम्मद मर्शीद आलम, कोचाधामन से एमडी सरवर आलम, अमौर से अख्तरुल ईमान, बहादुरगंज से एनडी तौसीफ आलम ने जीत हासिल की है. वहीं पूर्णिया की बायसी सीट से AIMIM के गुलाम सरवर की जीत लगभग तय है.
पिछली बार कितनी सीटें जीती थीं?
देखा जाए तो ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन और खास तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को नुकसान पहुंचा ही दिया. सीमांचल में कुल 24 सीटें हैं जिनमें से 4 सीटों पर AIMIM की जीत हुई और 1 सीट पर बढ़त है. यदि अंतिम नतीजे यही रहते हैं तो ओवैसी इस बार भी पिछले चुनाव के नतीजे दोहरा देंगे. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने पांच सीटें जीती थीं.
अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी:-
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने अपनी पार्टी के इस प्रदर्शन पर कहा,
"मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को जिताया. बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है. हम उसे स्वीकार करते हैं. हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में भी बहार आए. वहां के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बनें..."
'आज तेजस्वी फेलस्वी हो गए', नतीजों पर बोले तेज प्रताप, मोदी-नीतीश की जमकर की तारीफ
आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव ने अपने ही भाई तेजस्वी पर बड़ा निशाना साधा है.
फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप ने आगे कहा,
"मैं तो हारकर भी जीता हूं, क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद खड़ा है. लेकिन सच्चाई कड़वी है. इन जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया, बर्बाद कर दिया. इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया. जिन्होंने अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर को आग लगा दी, इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. मैं बार-बार कहता हूं कि जनता ही मां-बाप होती है. जनता का फैसला सर-माथे पर और आज भी उसी भावना के साथ मैं आपका फैसला स्वीकार करता हूं."
पीएम मोदी की तारीफ की
उन्होंने आगे कहा,
"हार और जीत अलग बातें हैं, लेकिन इरादा और प्रयास ही असली जीत होते हैं. महुआ की जनता से मैंने जो वादे किए थे, उनको निभाने का प्रयास मैं लगातार करता रहूंगा, चाहे मैं विधायक बनूं या नहीं. मेरे दरवाजे हर समय जनता के लिए खुले रहेंगे. बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है. हम उसका सम्मान करते हैं और जनता के हित में हर कदम पर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे. ये जीत हमारे यशस्वी कर्मठ प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और उनके जादुई नेतृत्व का कमाल है."

Bihar Election results LIVE: 'नीतीश मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे...' JDU ने किया पोस्ट, फिर कर दिया डिलीट
बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. रुझानों का दौर चल रहा है. इसमें नीतीश कुमार की पार्टी JDU 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बीच JDU ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के सीएम बनने को लेकर पोस्ट किया, लेकिन थोड़ी देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
नीतीश की पार्टी जेडीयू के एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर की गई और इसका कैप्शन दिया गया था,
“न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.”

इससे पहले एक समर्थक ने पटना में पार्टी मुख्यालय के सामने एक पोस्टर में नीतीश कुमार को लेकर कहा था, "टाइगर अभी जिंदा है."
अगर नतीजों की बात करें तो इस समय रुझानों में NDA 202 पर, महागठबंधन 32 पर और अन्य 07 सीटों पर आगे है. NDA में BJP 92 , JDU 82, LJP 19, HAM 5 और RLM 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी 26, कांग्रेस 04, और लेफ्ट 02 सीटों पर आगे है.
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM 5 सीट पर बढ़त बनाये हुए है. जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली है.
जिस कैंडिडेट ने रैली में अपनी शॉल पीएम मोदी को पहनाई थी, वो जीता या हारा?
Kanti Election Result: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र से NDA ने अजीत कुमार को मैदान में उतारा. वो जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़े.
# अजीत कुमार वही नेता हैं जिनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. मुजफ्फरपुर रैली में पीएम मोदी की रैली हुई थी, कई नेता मंच पर उन्हें शॉल पहना रहे थे. अजीत कुमार लाइन में अन्य नेताओं से थोड़ा पीछे थे, उनके पास कोई शॉल नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपनी पहनी शॉल उतारी और आगे जाकर पीएम मोदी को पहना दी. जिसके बाद इनकी सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे अजीत कुमार की अच्छाई बताकर उनकी तारीफ भी की.
# कांटी विधानसभा सीट पर पिछला चुनाव काफी दिलचस्प रहा था. यहां से जदयू, एलजीपी और आरजेडी तीनों चुनाव लड़े. सीट जीती आरजेडी के इजरायल मंसूरी ने 10,314 वोटों से. तब जदयू तीसरे और एलजेपी चौथे नंबर पर रही. दिलचस्प यह हुआ कि निर्दलीय लड़ रहे अजीत कुमार 54 हजार वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे.
इस बार क्या नतीजा रहा:-
कांटी सीट पर कुल 29 राउंड में से 23 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. और अब तक अजीत कुमार को 94,385 वोट मिल चुके हैं. वहीं आरजेडी के मोहम्मद इजराइल मंसूरी को अब तक 75,804 वोट मिले हैं. अजीत कुमार 18,581 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
Sahebganj Seat Result 2025:- बिहार की जिस सीट पर बीजेपी कभी नहीं जीती, उस पर इस बार क्या हुआ?
साहेबगंज विधानसभा सीट - जिला मुजफ्फरपुर
# साहेबगंज सीट पर एक दिलचस्प बात ये है कि यहां अब तक 17 चुनाव हो चुके हैं, बीजेपी यहां जब भी मैदान में उतरी कभी जीत नहीं पाई.
# BJP ने इस बार यहां से राजू सिंह को टिकट दिया है. राजू साहेबगंज से चार बार चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन कभी बीजेपी के टिकट पर नहीं जीते.
# राजू सिंह एक बार एलजेपी से, दो बार जेडीयू से और पिछला चुनाव VIP के टिकट पर जीते.
# पिछले चुनाव में जीतने के कुछ समय बाद वो बीजेपी में चले गए.
#2025 में जब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो बीजेपी ने इन्हें अपने कोटे से मंत्री बनाया.
# जातीय समीकरण:- SC वोटर करीब 14 फीसदी, मुस्लिम वोटर करीब 13 फीसदी, यादव वोटर 13 फीसदी, भूमिहार 11 फीसदी, निषाद वोट 7 फीसदी, राजपूत 7 फीसदी, ब्राह्मण 4 फीसदी हैं. कोरी कुर्मी 8 फीसदी, वैश्य 15 फीसदी के आसपास हैं.
#साहेबगंज सीट पर निषाद समाज निर्णायक भूमिका में रहता है, कहा जाता है कि आमतौर पर जिस ओर ये जाता है, जीत उसकी होती है. इसलिए इस बार राजू सिंह ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए क्षेत्र के बड़े निषाद नेता और VIP पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बड़े नेता राजेश सहनी को अपने साथ जोड़ लिया.
इस बार क्या नतीजा आया?
साहेबगंज सीट पर 29 में से 28 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. और अब तक राजू सिंह को 106036 वोट मिले हैं. आरजेडी के पृथ्वीनाथ राय को 92711 वोट मिले हैं. राजू सिंह 13325 वोटों से आगे हैं. जीत के करीब पहुंच चुके हैं. यानी साहेबगंज में पहली बार बीजेपी जीत सकती है.
Gaighat Seat Result 2025 Live: सांसद मां और एमएलसी पिता की बेटी वाली सीट का क्या है हाल?
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह 14765 मतों से आगे चल रही हैं. 13 राउंड की मतगणना समाप्त होने तक जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह को 45373 वोट मिले जबकि राजद प्रत्याशी निरंजन राय को 30608 वोट मिले.
JDU की कोमल सिंह के बारे में:-
कोमल सिंह (उम्र-30 साल) के पिता दिनेश सिंह एमएलसी हैं. मम्मी वीना देवी LJP के टिकट पर वैशाली से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ीं और सांसद बनीं. कोमल सिंह को जब टिकट दिया गया तो विरोध भी हुआ कि मां-बाप एमएलसी और सांसद हैं तो टिकट नहीं मिला चाहिए, लेकिन JDU ने टिकट दिया, नीतीश प्रचार भी करने गए थे इनके लिए. ये दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं, 2020 में इसी सीट पर LJP के टिकट पर चुनाव लड़ा, तीसरे नंबर पर रहीं. 2017 में पुणे के सिंबोसिस इंस्टीट्यूट से MBA किया.
# कोमल सिंह प्रचार के दौरान काफी चर्चा में इसलिए भी रहीं क्योंकि उन्होंने बुलेट से प्रचार किया. खूब वीडियो वायरल हुए थे.
# गायघाट राजपूत और यादव बहुल इलाका है. इसके अलावा कुशवाहा, ब्राह्मण, भूमिहार, दलित और मुसहर समुदाय भी निर्णायक भूमिका में हैं.
Bihar Election Result 2025 Live: तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सम्राट चौधरी का क्या हाल है?
तारापुर विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है.
18 राउंड की गिनती के बाद सम्राट चौधरी ने 25376 वोट से आगे चल रहे हैं.
भाजपा - सम्राट चौधरी : 74435 वोट
राजद - अरुण शाह : 49059 वोट
Bihar Chunav Benipatti Seat Result Live: बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा आगे
बेनीपट्टी विधानसभा:-
11 राउंड के बाद भाजपा के विनोद नारायण झा 13100 वोटों से आगे
1- विनोद नारायण झा (भाजपा) - 37992
2 - नलिनी रंजन झा (कांग्रेस ) - 24892
3- शुभदा यादव (आप) - 572
4- परवेज़ आलम (जनसुराज ) - 2180
5- अवध किशोर झा (जनशक्ति जानता दल) - 211
6- घटा देवांगन (बसपा) - 524
7- डॉ बी झा मृणाल (निर्दलीय) - 4676
8- बेचन राम (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक) - 169
9- पंकज कुमार राम (निर्दलीय) - 763
10- ललिता देवी (पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक) - 526
11- अंकित कुमार झा (आम जानता प्रगति पार्टी) - 116
12. नोटा - 845
Bihar Election Results 2025 Live: बिहार में फिर NDA सरकार, महागठबंधन 36 पर सिमटा, तेजप्रताप बोले, 'तेजस्वी फेलस्वी है'
Bihar Chunav Results 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान आ गए हैं. 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है. उसे तीन-चौथाई से भी ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है. पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 80 से ज्यादा सीटों पर आगे है. यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होने के आसार हैं. रुझानों में NDA 201 पर, महागठबंधन 36 पर और अन्य 07 सीटों पर आगे है. NDA में BJP 89, JDU 84, LJP 19, HAM 5 और RLM 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी 25, कांग्रेस 05, और लेफ्ट 06 सीटों पर आगे है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM 5 सीट पर बढ़त बनाये हुए है. जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली है.


.webp?width=60)







