Farhan Akhtar और Ritesh Sidhwani की कंपनी Excel Entertainment ने अपना सालानास्लेट लॉन्च किया है. इसमें बताया गया कि अगले कुछ समय में एक्सेल एंटरटेनमेंट कीकौन सी फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली हैं. Ranveer Singh स्टारर Don 3 भीउनकी स्लेट का हिस्सा है. इसी लॉन्च के सिलसिले में फरहान ने एक इंटरव्यू दिया.इसमें उन्होंने Shahrukh Khan के 'डॉन 3' से अलग होने के पीछे की वजहों पर बात कीहै. फरहान ने कहा, वो अभी उस स्थिति में नहीं हैं कि किसी को किसी प्रोजेक्ट सेरिप्लेस करवा सकें. देखें वीडियो.