The Lallantop
Advertisement

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अजीत सरकार की बेटी ने उनकी हत्या की असली कहानी बता दी!

लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंची है. यहां लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन ने पूर्णिया से CPM विधायक रहे अजीत सरकार के परिवार से बातचीत की है. इस बातचीत में अजीत सरकार की बेटी ने उनकी राजनीतिक यात्रा, निजी जीवन और हत्या से जुड़े मामलों पर विस्तार से बात की है.

Advertisement
22 अप्रैल 2024
Updated: 22 अप्रैल 2024 07:31 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंची है. यहां लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन ने पूर्णिया से  CPM विधायक रहे अजीत सरकार के परिवार से बातचीत की है. 14 जून 1998 को  अजित सरकार की पूर्णिया में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में निचली अदालत ने वर्ष 2008 में पप्पू यादव को दोषी ठहराया था और आजीवन क़ैद की सज़ा सुनाई थी. लेकिन पटना हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में पप्पू यादव को बरी कर दिया. CBI ने पप्पू यादव को बरी किए जाने के ख़िलाफ़ अपील की है. ये मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है. इस बातचीत में अजीत सरकार की बेटी ने उनकी राजनीतिक यात्रा, निजी जीवन और हत्या से जुड़े मामलों पर विस्तार से बात की है. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखें.

thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement