The Lallantop
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 57 उम्मीदवार, बड़े नाम यहां जानें

Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश- 2, गुजरात- 11, कर्नाटक -17, महाराष्ट्र- 7, राजस्थान- 6, तेलंगाना- 5, पश्चिम बंगाल - 8 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

Advertisement
Congress released third list of candidates forLok Sabha polls 2024
बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी को दोबारा टिकट मिला है. (फोटो- इंडिया टुडे)
21 मार्च 2024
Updated: 21 मार्च 2024 23:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट 21 मार्च को जारी कर दी. इसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश- 2, गुजरात- 11, कर्नाटक -17, महाराष्ट्र- 7, राजस्थान- 6, तेलंगाना- 5, पश्चिम बंगाल - 8 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर के लिखा है कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये लिस्ट तैयार की गई है.

अरुणाचल प्रदेश

#अरुणाचल पश्चिम से नबाम तुकी को टिकट मिला है. राज्य के पूर्व सीएम रह चुके हैं. 
#अरुणाचल पूरब से पूर्व मंत्री बोसीराम सिरम चुनाव लड़ेंगे.

गुजरात

#गुजरात के आनंद से गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा को टिकट मिला है.
#साबरकांठा से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ तुषार चौधरी को मैदान में उतारा गया है.

कर्नाटक

#लिस्ट में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व राज्यसभा सदस्य एमवी राजीव गौड़ा का नाम शामिल है जो बेंगलुरु उत्तर से चुनाव लड़ेंगे.
#कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधा कृष्ण को कर्नाटक के गुलबर्गा से टिकट मिला है.
#मंसूर अली खान को बेंगलुरु सेंट्रल से टिकट मिला है. वो पूर्व राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन रहमान खान के बेटे हैं.

पश्चिम बंगाल 

#पश्चिम बंगाल में बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी को दोबारा टिकट मिला है. इस सीट पर TMC ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है.
#मालदा दक्षिण से ईशा खान चौधरी को टिकट मिला है. वो अबू हासेम खान चौधरी के बेटे हैं जो मालदा दक्षिण से ही सांसद हैं.

राजस्थान

#गंगानगर से एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा को टिकट दिया गया है.
#झालवार-बारां सीट से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन की पत्नी उर्मिला जैन को टिकट मिला है.
#कांग्रेस ने सीकर संसदीय सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को दी है.

महाराष्ट्र

#महाराष्ट्र के नांदेड से वसंत राव चव्हाण के नाम का ऐलान किया गया है.

तेलंगाना

#सिकंदराबाद से पूर्व मंत्री दानम नागेंद्र को मैदान मे उतारा गया है. 

पुडुचेरी से वी. वैथिलिंगम को टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: BJP उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में किस-किस का नाम?

इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दो लिस्ट जारी की थीं. तीसरी लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अबतक 138 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.

वीडियो: 7 फेज में चुनाव पर विपक्ष का सवाल, खरगे बोले, 'मोदी को देश घूमना है'

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement