तो इसलिए प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का साथ छोड़ा
अमरिंदर सिंह के सीएम रहते हुए प्रशांत किशोर उनके प्रमुख सलाहकार नियुक्ति किए गए थे.
Advertisement

20 फरवरी को पंजाब में वोट डाले जाएंगे
आपने प्रशांत किशोर को एक सलाहकार के रूप में अपॉइंट किया था. आप दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों का साथ अलग हो गया?इसके जवाब में कैप्टन ने कहा,
हम दोनों के बीच कुछ बुरा नहीं हुआ था. उन्होंने (प्रशांत किशोर ने) पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद ही ये घोषणा कर दी थी कि अब वो ये काम किसी और राज्य में नहीं करेंगे. उसी वक़्त उन्होंने मुझसे कहा कि अब मैंने ये फ़ैसला ले लिया है मैं रिजाइन कर रहा हूं. मैंने उनसे कहा आप रिज़ाइन कर दो.कैप्टन से फिर सवाल पूछा गया,
दिल्ली में इस तरह की बातें चलती हैं कि प्रशांत किशोर ही सोनिया गांधी को एडवाइस करते हैं, उन्होंने ही सिद्धू को लाने की बात कही. क्या इस विषय में आपकी प्रशांत से कुछ बात हुई?इस पर कैप्टन ने जवाब दिया,
नहीं, मेरी इस विषय पर उनसे कोई बात नहीं हुई. और मुझे इस बात पर यक़ीन भी नहीं है कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा होगा. मैं प्रशांत किशोर को लंबे वक़्त से जानता हूं. मेरा पिछला चुनाव भी उन्होंने ही लड़ा था. वो ऐसे इंसान नहीं हैं जो चेहरे पर कुछ कहते हैं और पीठ पीछे कुछ.कैप्टन ने कहा कि अगर ऐसा ही था तो कांग्रेस ने उनको अपना एडवाइज़र क्यों नहीं बना लिया. उनके मुताबिक प्रशांत किशोर तो कांग्रेस के एडवाइज़र बनना चाहते थे.
पंजाब चुनाव 2022 से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह का इंटरव्यू