Date: June 19, 2023

By Jyoti Joshi

बेड पर लेटे-लेटे
योगासन

बालासन

थकान दूर कर शरीर को आराम देता है. डाइजेशन के लिए मददगार है. पीठ और गर्दन में दर्द से छुटकारा दिलाता है. मांसपेशियों के दर्द में राहत.

Pic Courtesy: pexels

सुखासन

दिमाग शांत कर चिंता, तनाव और मानसिक थकान को कम करता है. बॉडी पॉस्चर बेहतर करने में मददगार. कॉलरबोन और चेस्‍ट को स्‍ट्रेच करता है.

Pic Courtesy: pexels

मार्जार्यासन

पीठ की मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी पर असर डालता है और इन अंगों को लचीला बनाने में मदद करता है. शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ावा देने में फायदेमंद हो सकता है.

Pic Courtesy: pexels

बितिलासन

रीढ़ की हड्डी को फ्लेक्सिबल बनाता है.पीठ के निचले हिस्से, गर्दन और कंधों के आसपास के तनाव से राहत देने में मदद करता है. बाजुओं, कंधों और कलाइयों को मजबूत बनाता है.

Pic Courtesy: pexels

नौकासन

पीठ के निचले हिस्से, पेट और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करता है. डाइजेशन बेहतर करने में मददगार. कमर को टोन कर वजन घटाने में भी मददगार.

Pic Courtesy: pixahive

वज्रासन

ये आसन पाचन में मदद करता है. इसे खाने के बाद करने की भी सलाह दी जाती है. पैरों, टखनों और घुटने की कैप को आराम देता है और मजबूत करता है. 

Pic Courtesy: pexels

पश्चिमोत्तानासन

कमर के निचले हिस्से में दर्द है तो ये मददगार साबित हो सकता है. तनाव और चिड़चिड़ापन कम करता है. पेट में जमा चर्बी भी कम करता है. पीरियड्स रेगुलेट करने में मददगार.

Pic Courtesy: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146