Date: 23 June, 2023

By Punit Tripathi

इस कारण यशस्वी को मिली टीम में जगह

BCCI ने युवा प्लेयर यशस्वी जायसवाल को वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए चुना है.

21 साल के इस प्लेयर को पहली बार इंडियन टीम से बुलावा आया है.

IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी को टेस्ट टीम के लिए चुना गया है.

2023 में यशस्वी ने IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उनकी चौतरफा तारीफ भी हुई.

IPL 2023 में यशस्वी ने 14 मैच में 625 रन कूटे थे, इसमें एक शतक भी शामिल है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यशस्वी ने शानदार बैटिंग की है. 15 मैच में 1,845 रन बनाए 80.21 का औसत रहा, जिसमें नौ शतक और दो पचासे शामिल हैं.

यशस्वी की तारीफ कई एक्सपर्ट्स ने की है, जिनमें राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा शामिल हैं.

भारत को जायसवाल में एक अग्रेसिव ओपनर मिल रहा है. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 67.48 है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more