Date: 02-06-2023

By Manasi Samadhiya

WTC 2023 में टीम इंडिया के धुरंधर

7 जून से WTC फाइनल

ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-2023 अपने अंतिम चरण में है. चैम्पियनशिप का समापन 7 जून को ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा.

WTC में टॉप प्लेयर्स

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में खेलने वाले भारत के टॉप बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं.

चेतेश्वर पुजारा (बल्लेबाज)

WTC में बल्लेबाजी चार्ट में चेतेश्वर पुजारा सबसे ऊपर हैं. पुजारा ने 16 मैचों में 32 की औसत से 887 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. 

विराट कोहली (बल्लेबाज)

विराट कोहली पिछले 12 महीनों में अपने टॉप फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने 16 मैचों में एक सेंचुरी समेत 869 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत (बल्लेबाज)

पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 12 मैचों में 2 शतकों सहित 868 रन बनाए थे. हालांकि वो एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल पाएंगे.

रविचंद्रन अश्विन (गेंदबाज)

रविचंद्रन अश्विन 13 मैचों में 61 विकेट लेकर भारत के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं. जिस दौरान उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज)

बुमराह ने 10 मैचों में कुल 45 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 3 बार एक पारी में 5 विकेट लिए. हालांकि बुमराह भी चोट के कारण WTC फाइनल नहीं खेल पाएंगे.

रविंद्र जडेजा (गेंदबाज)

इस टूर्नामेंट के 12 मैचों में 43 विकेट लेकर जडेजा भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146