Date: July 20, 2023

By Upasana

दुनिया के सबसे खतरनाक न्यूक्लियर हादसे

जानलेवा हादसे

दुनिया भर में ऐसे कई न्यूक्लियर हादसे हुए हैं, जो आम जनता के लिए जानलेवा साबित हुए. आइए एक बार इन हादसों पर नजर डालते हैं. 

Pic Courtesy: abc.com

जापान

पूर्वी जापान में 11 मार्च, 2011 को भूकंप और सुनामी की वजह से 'फुकुशिमा दाइजी' न्यूक्लियर पावर प्लांट में भयानक हादसा हो गया था.

Pic Courtesy: Unsplash

यूक्रेन

26 अप्रैल, 1986 को 'चेर्नोबिल' प्लांट में परीक्षण के दौरान अचानक से पावर बढ़ गया और प्लांट फट गया. करीबन 2 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा था.

Pic Courtesy: Unsplash

अमेरिका

'थ्री माइल आईलैंड' यूनिट 2 प्लांट में तकनीकी खामी की वजह से ब्लास्ट हुआ. इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे गंभीर हादसा माना जाता है.

Pic Courtesy: Britannica

एनरिको फर्मी यूनिट 1

अमेरिका के फ्रेंचटाउन चार्टर टाउनशिप, मिशिगन में 5 अक्टूबर, 1966 को हादसा हुआ था. प्लांट ठंडा रखने वाले कूलेंट के ब्लॉक होने से हादसा हुआ था.

Pic Courtesy: Unsplash

इडाहो फाल्स, USA

अमेरिका के इस प्लांट में एक सिंगल कंट्रोल रॉड को निकालने के दौरान 3 जनवरी, 1961 को बहुत बड़ा हादसा हुआ. प्लांट में मौजूद सभी वर्कर्स की मौत हो गई थी.

Pic Courtesy: Unsplash

लॉस एंजिलिस

अमेरिका के 'लॉस एंजिलिस' के न्यूक्लियर प्लांट में जुलाई, 1959 को सोडियम रिएक्टर में दिक्कत आने से प्लांट का बेस गरम हो गया और पूरे इलाके में रेडिएशन फैल गया.

Pic Courtesy: Unsplash

विंडस्केल प्लांट, यूके

विंडस्केल यूनिट 1 में आग लगने से पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर रेडियोएक्टिव किरणें फैल गई थीं. हादसे की वजह से 200 लोगों की कैंसर से मौत हुई थी.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146