Date: 25-04-2023

By Manasi Samadhiya

मलेरिया से बचाव के लिए ये करना न भूलें!

मलेरिया एक काफी गंभीर बीमारी है. इससे बचने और इसे लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 25 अप्रैल को 'वर्ल्ड मलेरिया डे' मनाया जाता है.

हर साल की तरह इस साल भी मलेरिया डे पर एक खास थीम रखी गई. थीम थी ‘Ready To Combat Malaria' यानी मलेरिया से लड़ने के लिए तैयार.

मलेरिया मादा मच्छर एनोफेलीज के काटने से होता है. इसमें बुखार, सिर दर्द, उल्टी आना और ठंड लगने जैसे लक्षण सबसे आम हैं.

मलेरिया से बचने के लिए उपाय बिल्कुल आसान है. मच्छरों से उचित दूरी बनाए रखें, मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तिमाल करें और आस पास पानी न जमा होने दें.

यदी घर में कूलर या पानी की टंकी है, या कहीं भी पानी जमा पानी है, तो इसमें सरसों के तेल की कुछ बूंद डाल दें. माना जाता है कि इससे पानी में पनप रहे मच्छर खत्म हो जाते हैं. 

यदि तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी आपको मलेरिया हो जाता है. तो डॉक्टर से संपर्क में रहें. दवा लें, हल्का पर पौष्टिक आहार खाएं और खूब सारा पानी पिएं.

शरीर को मलेरिया के खिलाफ मजबूत बनाने के लिए विटामिट सी का भरपूर सेवन करें. ऐसा खाना जो पचाने में मुश्किल हो, खाने से बचें.

जाहिर सी बात है कि बीमारी में शरीर को रेस्ट की जरूरत होती है. इसलिए पर्याप्त आराम करें और अपना खूब सारा ख्याल रखें.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146