उत्तर दिशा की ओर  सोना है खतरनाक?

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 02-04-2023

कई बार आपने सुना होगा कि उत्तर दिशा की ओर नहीं सोना चाहिए. आइए इस थ्योरी के पीछे का कारण समझने की कोशिश करते हैं.

Image: pexels

पृथ्वी अपनी मैग्नेटिक फील्ड पर आधारित है. पृथ्वी का पॉजिटिव चार्ज उत्तर की ओर और नेगेटिव चार्ज दक्षिण की ओर होता है.

Image: creative commons

वहीं माना जाता है कि हमारे शरीर का पॉजिटिव पैरों की तरफ और नेगेटिव सिर की तरफ होता है. 

Image: creative commons

उत्तर की ओर सिर करने से पृथ्वी का पॉजिटिव चार्ज सिर के नेगेटिव चार्ज के बीच आकर्षण होने की संभावना बढ़ जाती है.

Image: pexels

इसके चलते शरीर में खून का प्रवाह डिस्टर्ब होने लगता है और बेचैनी भरी नींद या सुबह उठकर भारीपन फील हो सकता है.

video: pexels

दूसरा कारण ये दिया जाता है कि हमारे शरीर में बहुत ज्यादा आयरन होता है. उत्तर दिशा की ओर सोने से पृथ्वी का मैग्नेटिक पुल आयरन को अट्रैक्ट करता.

Image: pexels

ये आयरन खून के साथ दिमाग में चला जाता है. इसके चलते सुबह उठकर सिर में दर्द रहने जैसी समस्या हो सकती है.

Image: pexels

इसके अलावा बाकी तीनों दिशा में सोया जा सकता है. पर ईस्ट और साउथ की तरफ सिर करके सोने को बेस्ट बताया जाता है. 

video: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Image: pexels
Click to see more