Date: July 24, 2023

By Jyoti Joshi 

फोन भीग जाए या पानी में गिर जाए तो क्या करें? 

फोन भीग जाए या पानी में गिर जाए तो क्या करें? 

तुरंत निकालें

बारिश के चलते फोन भीग गया है या पानी में गिर गया है तो पैनिक ना करें. जितना जल्दी हो सके फोन को पानी वाली जगह से हटा लें.

Pic Courtesy: India Today

स्विच ऑफ

अगर फोन ऑन है तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें. इससे शॉर्ट सर्किट से होने वाला डैमेज रुक जाएगा. जब तक फोन गीला है उसे ऑन ना करें. 

Pic Courtesy: Pexels

एक्सेसरी निकालें

सिम कार्ड, मैमोरी कार्ड जैसी एक्सटर्नल एक्सेसरी फोन से निकाल दें. इससे पानी को डिवाइस के अंदर और कोनों में जाने से रोका जा सकता है. 

Pic Courtesy: Pexels

हल्के से पोछें

फोन पर जो भी पानी दिख रहा हो उसे हल्के हाथ से साफ कपड़े से पोछें. बटन, हेडफोन जैक को ढंग से पोछें. ज्यादा जोर लगाया तो पानी और अंदर जा सकता है. 

Pic Courtesy: Pexels

ढंग से सुखाएं

फोन को सुखाने के लिए हेयरड्रायर या माइक्रोवेव का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. ज्यादा तापमान से फोन के इंटरनल पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं. 

Pic Courtesy: Wallpaperflare

नमी हटाएं

नमी हटाने के लिए फोन को 24 से 48 घंटे तक कच्चे चावल के बर्तन या सिलिका जेल के पैकेट में रखें. इस तरीके से नमी कम हो सकती है.

Pic Courtesy: Pexels

सर्विस सेंटर

सुखाने के बाद भी फोन ऑन नहीं हो रहा तो प्रोफेशनल की मदद लें. सर्विस सेंटर पर बात करें या टेकिनिशियन को दिखाएं.

Pic Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more