Date: September 25, 2023

By Jyoti Joshi 

थकान दूर कर इंस्टेंट एनर्जी के लिए अपनाएं ये तरीके 

afternoon slump 

लंच के बाद दोपहर को या शाम को बेजवह होने वाली थकान के चलते काम में फोकस करना मुश्किल हो जाता है. इंस्टेंट एनर्जी बूस्ट के लिए ये तरीके अपनाएं.

Pic Courtesy: Pexels

healthy snacking 

प्रोटीन, फाइबर और कार्ब्स से भरपूर कोई हेल्दी स्नैक खा सकते हैं. इस तरह का खाना बॉडी को एनर्जी देगा और आपको अलर्ट रहने में मदद करेगा. 

Pic Courtesy: Pexels

stay hydrated 

शरीर में पानी की कमी के चलते भी थकान हो सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि आप दिन भर में पर्याप्त पानी पी रहे हैं.

Pic Courtesy: Pexels

move around 

फिजिकल एक्टिविटी ब्लड फ्लो स्टिमुलेट कर अलर्टनेस बढ़ाने में मदद करती है. शॉर्ट ब्रेक लेकर थोड़ा स्ट्रेच करें. थोड़ी वॉक कर लें या हल्की एक्सरसाइज कर लें. 

Pic Courtesy: Pexels

power nap

अगर पॉसिबल हो तो छोटी सी पॉवर नैप भी मददगार साबित हो सकती है. 15-20 मिनट सोने से दिमाग फ्रेश हो जाता है. आलसी नहीं महसूस करेंगे. 

Pic Courtesy: Pexels

mindful breathing

डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज से काफी हद तक स्ट्रेस कम हो सकता है. मेंटल क्लैरिटी बढ़ती है. कुछ देर मेडिटेट करें या ब्रीदिंग पर फोकस करें. 

Pic Courtesy: Pexels

medical advice 

अगर थकान की समस्या और फोकस से जुड़ी दिक्कत आम है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ये शरीर में पोषण की कमी या स्ट्रेस जैसी वजह से भी हो सकता है. 

Pic Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146