Date: June 20, 2023

By: Raviraj Bhardwaj

वॉर्नर ने सहवाग को
छोड़ा पीछे

सहवाग से आगे वॉर्नर

बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वॉर्नर ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.

सहवाग से आगे वॉर्नर

वॉर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर कुल 8,208 रन हो गए हैं. जबकि सहवाग के नाम 8207 रन हैं.

वॉर्नर पांचवें नंबर पर

इस लिस्ट में वॉर्नर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 45.08 का रहा है.

गावस्कर भी लिस्ट में

इस लिस्ट में वॉर्नर से आगे सुनील गावस्कर, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं.

गावस्कर दूसरे नंबर पर

कुक के नाम सबसे ज्यादा 11,845 रन हैं. जबकि गावस्कर ने 9607, स्मिथ ने 9030 और हेडन ने 8625 रन बनाए हैं.

वॉर्नर के 45 शतक

डेविड वॉर्नर ने 337 इंटरनेशनल मैच में 42.94 की औसत से कुल 16,920 रन बनाए हैं. जिसमें 45 शतक शामिल हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more