Vivo T2 5G को
 खरीदना चाहिए?

By Suryakant

Publish Date: 12-04-2023

नया अपग्रेड

नया फोन Vivo T1 5G की तुलना में कुछ अपग्रेड्स लेकर आया है, जिनमें बेहतर कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग, कॉम्पैक्ट डिजाइन और कम वजन शामिल हैं. 

pic courtesy: vivo

दो वेरिएंट

बात करें कीमत की तो 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है. 8 जीबी रैम +1 28 स्टोरेज के लिए आपको 19,499 रुपये खर्च करने होंगे.

pic courtesy: vivo

6.38 इंच स्क्रीन

 Vivo T2 5G में 6.38-इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन मिलती है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. 

pic courtesy: vivo

हेडफोन जैक 

Vivo T2 5G में यूएसबी Type-C पोर्ट मिलता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ भी आता है. 

pic courtesy: vivo

एंड्रॉयड 13

Android 13 पर आधारित Funtouch OS 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है Vivo T2 5G. 

pic courtesy: vivo

बोकेह मोड

 स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल बोकेह सेंसर शामिल है. 

pic courtesy: vivo

 डुअल-कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग  के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

pic courtesy: vivo

फास्ट चार्जिंग

Vivo T2 5G फोन में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है. 

pic courtesy: vivo

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more