Date: 23-05-2023

By Manasi Samadhiya

नाश्ते से शुरु हुई परी-राघव का लव स्टोरी

न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति और राघव की लव स्टोरी के चर्चे आजकल हर तरफ हैं. अब इस कपल ने अपनी सगाई के कुछ अनदेखे फोटोज शेयर किए हैं.

परिणीति ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'साथ में एक ब्रेकफास्ट ही काफी था ये जानने के लिए कि यही मेरा सोलमेट है' 

वहीं राघव ने लिखा 'एक दिन ये सुंदर लड़की मेरे जीवन में आ गई और मेरी जिंदगी खुशियों से जगमगाने लगी'. इस फोटो में राघव प्यार से परिणीति के आंसू पोंछ रहे हैं.

परिणीति-राघव की ये लेटेस्ट फोटोज काफी प्यारी हैं. दोनों पूरी तरह एक दूसरे में गुम हैं. इस फोटो में परिणीति और राघव के साथ परिणीति के भाई शिवांग और सहज हैं.

एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा दोनों को टीका लगा रही हैं. दोनों के ही परिवारों ने सगाई पर काफी इंजॉय किया.

इस फोटो में परिणीति राघव की मां यानी अपमी सासू मां को किस कर रही हैं.

सगाई पर पूरे परिवार ने काफी इंजॉय किया.

और सब जमकर नाचे...

सगाई पर ड्रामा क्वीन छोरी परिणीति की खुशी साफ नजर आ रही है. पॉलिटिक्स और बॉलीवुड की इस जोड़ी को लोग भर भर के प्यार दे रहे हैं. सभी को अब बस शादी का इंतजार हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more