Date: Aug 30, 2023

By Suryakant

टोयोटा की सबसे किफायती MPV

टोयोटा रूमियन

मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड 'टोयोटा रूमियन MPV'  इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. रूमियन को टोटल 3 वैरिएंट्स, 6 ट्रिम्स और 5 कलर्स में पेश किया गया है. 

Courtesy:Toyota

कीमत

कपंनी ने अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार की शुरुआती कीमत ₹10.29 लाख (एक्स शोरूम प्राइस) रखी है. कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी. 

Courtesy:Toyota

कनेक्टिविटी

रूमियन स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. कार के इंजन को स्मार्टफोन से स्टार्ट/स्टॉप किया जा सकता है.

Courtesy:Toyota

माइलेज

कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 20.52kmpl और CNG वैरिएंट में 26.11km का माइलेज देती है. 

Courtesy:Toyota

LED हेडलैंप

रूमियन का फ्रंट ग्रिल इनोवा क्रिस्टा से प्रभावित है. ग्रिल के दोनों और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप का सेटअप दिया गया है.

Courtesy:Toyota

इंटीरियर

रूमियन के इंटीरियर में अर्टिगा की तरह डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलता है, इसमें स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा का नया लोगो एकमात्र अंतर है. 

Courtesy:Toyota

इंजन

टोयोटा रुमियन में अर्टिगा वाला ही 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy:Toyota

नियो ड्राइव

कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर - ISG) और E-CNG टेक्निक से भी लैस किया है.

Courtesy:Toyota

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146