Date: 24-05-2023

By Manasi Samadhiya

भारतीय कटेंट क्रिएटर्स का CANNES लुक

मासूम मीनावाला

फैशनिस्टा मासूम इस साल लगातार चौथी बार Cannes पहुंची. इस फ्लेयर्ड गाउन में मासूम काफी स्टाइलिश लग रहीं थीं.

कुशा कपिला

फेमस कंटेंट क्रिएटर कुशा इस खूबसूरत स्पार्कलिंग गाउन में Cannes 2023 का हिस्सा बनीं.

रणवीर अल्लाहबादिया

मुंबई से फिटनेस कंटेंट क्रिएटर रणवीर ने भी Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर वॉक की.

डॉली सिंह

एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह ने काफी फैशनेबल अंदाज में Cannes में शिरकत की.

निहारिका NM

इस साउथ डीवा ने Cannes रेड कार्पेट के लिए ये फ्लॉलेस रेड गाउन चुनी. 

अहना मेहता मल्होत्रा

लाइफस्टाइल इंफ्लूएंसर अहाना इस ट्रेंडी चशमें और फेदर ड्रेस पहनकर Cannes 2023 पहुंची. 

दीपा बुलर खोसला

दीपा ने इसके पहले 2018 में भी Cannes अटेंड किया था. उन्होंने इस साल ये इंडो वेस्टर्न लहंगा पहना था.

रूही दोसानी

रूही ने अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ एक काफी स्टाइलिश पैंट सूट पहना. ये Cannes में उनकी पहली अपियरेंस थी.

शिवानी बाफना

इंडियन-अमेरिकन इंफ्लूएंसर शिवानी इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं. ये ड्रेस वैशाली एस स्टूडियो से थी.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more