03 May 2025
Author: Suryakant
हमारे देश में म्यूजिक कोई चीज नहीं है बल्कि जीवन का हिस्सा है. सूरज की पहली किरण से लेकर रात तक, म्यूजिक हमारे आसपास होता है.
Image Credit: YouTube
म्यूजिक की इसी परंपरा का बड़ा हिस्सा है हमारा देसी संगीत. वही संगीत जो धारावी की गलियों से लेकर गांव की पगडंडियों पर सुनाई देता है.
Image Credit: YouTube
हमारे इसी देसी म्यूजिक को ग्लोबल बनाने की तैयारी यूट्यूब ने की है. World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) में इसे लॉन्च किया गया.
Image Credit: YouTube
यूट्यूब म्यूजिक नाइट में Dharavi Dream Project से लेकर Alan Walker ने परफ़ॉर्म किया.
Image Credit: YouTube
देसी इंडियन म्यूजिक आर्टिस्ट का जलवा कोई नया नहीं है. Kayan ने हाल ही में Ed Sheeran के कॉन्सर्ट के लिए शो ओपन किया था.
Image Credit: YouTube
यूट्यूब ने ऐसे ही टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए अब Hindi, Punjabi, Telugu, Tamil के बाद Haryanvi और Bhojpuri को भी अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा जगह दी है.
Image Credit: YouTube
AI का जमाना है तो यूट्यूब ने Music AI Sandbox जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स लॉन्च किए हैं.
Image Credit: YouTube
यूट्यूब ने इसके लिए Grammy अवॉर्ड विजेता Shankar Mahadevan से हाथ मिलाया है.
Image Credit: YouTube