Date: Sep 06, 2023

By Suryakant

अट्रैक्टिव और मॉर्डन 'वोल्वो C40 रिचार्ज'

अट्रैक्टिव और मॉर्डन 'वोल्वो C40 रिचार्ज'

वोल्वो इलेक्ट्रिक

स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो इंडिया ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘वोल्वो C40 रिचार्ज’ को लॉन्च कर दिया है.

 Courtesy: Volvo

कीमत

कंपनी के इंडियन लाइनअप की दूसरी इलेक्ट्रिक कार का दाम 61.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखा गया है.

 Courtesy: Volvo

कूपे स्टाइल

कार XC40 रिचार्ज का ही कूपे स्टाइल वर्जन है. प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में वोल्वो C40 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किया EV6, BMW I4 और वोल्वो XC40 रिचार्ज से होगा.

 Courtesy: Volvo

कलर्स

C40 रिचार्ज 8 कलर ऑप्शन के साथ आएगी. इनमें ब्लैक स्टोन, फ्यूजन रेड, थंडर ग्रे, फोजर्ड ब्लू, सिल्वर डाउन और क्रिस्टल व्हाइट, सेज ग्रीन और ओनेक्स ब्लैक शामिल हैं.

 Courtesy: Volvo

इंजन

वोल्वो C40 रिचार्ज का इंडियन वर्जन ट्विन मोटर्स के साथ आता है जो 408PS की पावर और 660NM का टार्क जनरेट करता है.

 Courtesy: Volvo

टॉप स्पीड

 180 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली वोल्वो C40 रिचार्ज सिर्फ 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

 Courtesy: Volvo

बैटरी

वोल्वो C40 रिचार्ज EV में 78kWh का लिथियम-आयन बैटरी बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 530 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है.

 Courtesy: Volvo

चार्जिंग

कार को 150kW के DC फास्ट चार्जर से 10 से 80% तक चार्ज करने में 27 मिनिट लगेंगे तो वहीं 11kW के लेवल 2 चार्जर से फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे लगते हैं.

 Courtesy: Volvo

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146