14 July 2025
Author: Suryakant
भारतीय बाजार में नंबर एक कंपनी Vivo ने अपना कॉम्पैक्ट फोन Vivo X200 FE लॉन्च किया है.
Image Credit: vivo
Vivo X200 FE के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है. 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: vivo
Vivo X200 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा लेंस है. सेकेंडरी कैमरा भी 50-मेगापिक्सल 3x Telephoto लेंस दिया है.
Image Credit: vivo
Vivo X200 FE में 6.31-Inch का 1.5K Resolution LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है , जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट्स सपोर्ट करता है.
Image Credit: vivo
Vivo X200 FE में MediaTek का Dimensity 9300 Plus चिपसेट लगा हुआ है.
Image Credit: vivo
यह फोन Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
Image Credit: vivo
डिवाइस में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Image Credit: vivo
कंपनी का दावा है कि यह फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और पानी से सुरक्षित है.
Image Credit: vivo