Date: Oct 04, 2023

By Suryakant

Vivo V29 सीरीज

नई सीरीज

चीनी स्‍मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज Vivo V29 को लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने Vivo V29 और Vivo V29 Pro नाम से दो स्‍मार्टफोन पेश किए हैं.

Courtesy: Vivo

कीमत

Vivo V29 के बेस मॉडल का दाम 32,999 रुपये है तो Vivo V29 Pro मॉडल का बेस वेरियंट 39,999 रुपये से स्टार्ट होगा.

Courtesy: Vivo

डिस्‍प्‍ले

Vivo V29 और V29 Pro 5G में 6.78 इंच का पंच होल एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है.

Courtesy: Vivo

प्रोसेसर

Vivo V29 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है तो V29 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है.

Courtesy: Vivo

ऑपरेटिंग सिस्टम

Vivo V29 और V29 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड Funtouch OS 13 पर रन करते हैं. 

Courtesy: Vivo

कैमरा

Vivo V29 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो OIS को सपोर्ट करता है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है.

Courtesy: Vivo

कैमरा

Vivo V29 Pro में भी 50 मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर OIS सपोर्ट के साथ है. इसके साथ 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल  अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है.

Courtesy: Vivo

बैटरी

दोनों ही स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी है, जो 80 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Courtesy: Vivo

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146