TVS Ronin का फेस्टिव एडिशन

26 Sep 2024

Author: Manas

त्योहारों का सीजन पास आने के साथ TVS ने अपनी बाइक Ronin के फेस्टिव एडिशन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

Ronin का रौला 

Image Credit: TVS

Ronin Festive Edition की एक्स शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि Ronin SS पर 14 हज़ार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

कीमत

Image Credit: TVS

बाइक मार्केट में TVS Ronin का मुकाबला कावासाकी W175 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा.

कावासाकी से मुकाबला 

Image Credit: TVS

Ronin के लिमिटेड एडिशन को मिडनाइट ब्लू कलर में पेश किया है. फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर चौड़ी फ्लोरोसेंट ग्रीन/येलो और वाइट पिनस्ट्राइप लगी है. 

मिडनाइट ब्लू कलर

Image Credit: TVS

Ronin में 225.9cc का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन है जो 20.1hp की पावर जनरेट करता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ TVS ने इसके ABS में अर्बन और रेन मोड दिया है. 

इंजन

Image Credit: TVS

बाइक में Voice Assistant, Ride Planning, Parking Location, Ride Analysis, Ride Share जैसे फीचर मिलते हैं. 

स्मार्ट कनेक्ट

Image Credit: TVS

TVS ने इस बाइक के SS और DS वेरिएंट में सिंगल चैनल ABS दिया है, जबकि TD और TD-Special Edition में ड्यूअल चैनल ABS मिलता है. 

ABS, मोनो शॉकर

Image Credit: TVS

TVS ने Ronin में 8 कलर ऑप्शन दिए हैं. इसमें मैग्मा रेड, लाइटनिंग ब्लैक, डेल्टा ब्लू, स्टारगेज ब्लैक, गैलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, निम्बस ग्रे, और मिडनाइट ब्लू कलर का ऑप्शन मिल रहा है.

कलर ऑप्शन्स

Image Credit: TVS