26 Sep 2024
Author: Manas
त्योहारों का सीजन पास आने के साथ TVS ने अपनी बाइक Ronin के फेस्टिव एडिशन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
Image Credit: TVS
Ronin Festive Edition की एक्स शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि Ronin SS पर 14 हज़ार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Image Credit: TVS
बाइक मार्केट में TVS Ronin का मुकाबला कावासाकी W175 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा.
Image Credit: TVS
Ronin के लिमिटेड एडिशन को मिडनाइट ब्लू कलर में पेश किया है. फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर चौड़ी फ्लोरोसेंट ग्रीन/येलो और वाइट पिनस्ट्राइप लगी है.
Image Credit: TVS
Ronin में 225.9cc का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन है जो 20.1hp की पावर जनरेट करता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ TVS ने इसके ABS में अर्बन और रेन मोड दिया है.
Image Credit: TVS
बाइक में Voice Assistant, Ride Planning, Parking Location, Ride Analysis, Ride Share जैसे फीचर मिलते हैं.
Image Credit: TVS
TVS ने इस बाइक के SS और DS वेरिएंट में सिंगल चैनल ABS दिया है, जबकि TD और TD-Special Edition में ड्यूअल चैनल ABS मिलता है.
Image Credit: TVS
TVS ने Ronin में 8 कलर ऑप्शन दिए हैं. इसमें मैग्मा रेड, लाइटनिंग ब्लैक, डेल्टा ब्लू, स्टारगेज ब्लैक, गैलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, निम्बस ग्रे, और मिडनाइट ब्लू कलर का ऑप्शन मिल रहा है.
Image Credit: TVS