April 2025 में सबसे ज्यादा बिकी ये कार

06 May 2025

Author: Ritika

पहले नंबर पर साउथ कोरियन कार मेकर कंपनी Hyundai की Creta है. अप्रैल 2025 में भारतीय बाजार में इस कार की 17,016 यूनिट बिकी.

Hyundai Creta

Image Credit: Hyundai

सभी की 'डिजायर' यानी Maruti की Dzire कार की अप्रैल 2025 में 16,996 यूनिट की बिक्री हुई.

Maruti Dzire

Image Credit: Social Media

तीसरे नंबर पर भी Maruti ही है. भारतीय बाजार में Brezza की 16,971 यूनिट्स की बिक्री अप्रैल 2025 में हुई.

Maruti Brezza

Image Credit: MarutiSuzuki

Maruti की MPV यानी या कहें किफायती इनोव बोले तो Ertiga की अप्रैल 2025 में 15,780 यूनिट्स की ब्रिकी हुई.

Maruti Ertiga

Image Credit: MarutiSuzuki

इस देसी ब्रांड को भी अप्रैल 2025 में काफी पसंद किया गया, तभी तो इसकी 15,534 यूनिट्स बिकी.

Mahindra Scorpio

Image Credit: Mahindra

मजबूती में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली Tata Nexon की अप्रैल 2025 में 15,457 यूनिट्स बिकी.

Tata Nexon

Image Credit: Tata Motors

Swift एक देसी पसंद बन गया है. इस अफोर्डेबल कार के चाहने वाले इतने है कि अप्रैल 2025 में इस कार की 14,592 बेची गई.

Maruti Swift

Image Credit: Social Media

सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों की बात आए और उसमें Maruti की Wagon R ना आए, ये हो ही नहीं सकता. इस कार की अप्रैल 2025 में 13,413 यूनिट्स बिकी.

Maruti Wagon R

Image Credit: MarutiSuzuki