06 May 2025
Author: Ritika
पहले नंबर पर साउथ कोरियन कार मेकर कंपनी Hyundai की Creta है. अप्रैल 2025 में भारतीय बाजार में इस कार की 17,016 यूनिट बिकी.
Image Credit: Hyundai
सभी की 'डिजायर' यानी Maruti की Dzire कार की अप्रैल 2025 में 16,996 यूनिट की बिक्री हुई.
Image Credit: Social Media
तीसरे नंबर पर भी Maruti ही है. भारतीय बाजार में Brezza की 16,971 यूनिट्स की बिक्री अप्रैल 2025 में हुई.
Image Credit: MarutiSuzuki
Maruti की MPV यानी या कहें किफायती इनोव बोले तो Ertiga की अप्रैल 2025 में 15,780 यूनिट्स की ब्रिकी हुई.
Image Credit: MarutiSuzuki
इस देसी ब्रांड को भी अप्रैल 2025 में काफी पसंद किया गया, तभी तो इसकी 15,534 यूनिट्स बिकी.
Image Credit: Mahindra
मजबूती में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली Tata Nexon की अप्रैल 2025 में 15,457 यूनिट्स बिकी.
Image Credit: Tata Motors
Swift एक देसी पसंद बन गया है. इस अफोर्डेबल कार के चाहने वाले इतने है कि अप्रैल 2025 में इस कार की 14,592 बेची गई.
Image Credit: Social Media
सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों की बात आए और उसमें Maruti की Wagon R ना आए, ये हो ही नहीं सकता. इस कार की अप्रैल 2025 में 13,413 यूनिट्स बिकी.
Image Credit: MarutiSuzuki