गर्मियों में अपने फोन को ओवरहिट से कैसे बचाएं 

17 May 2025

Author Author Name

गर्मियों में फोन का ओवरहीट होना काफी आम बात है. 

फोन

Image Credit: Pexels

लेकिन कुछ टिप्स को फॉलो करके हम फोन को ओवरहीट से बचा सकते हैं.

ओवरहीट

Image Credit: Pexels

फोन तेज धूप में इस्तेमाल करने से काफी गर्म हो जाता है. इसके अलावा, अगर फोन में कई ऐप्स एक साथ चल रहे हों, तब भी फोन ओवरहीट हो सकता है.

तेज धूप

Image Credit: Pexels

लंबे समय तक फोन में गेम खेलने से फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है. फोन को चार्ज करने के लिए सस्ते चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हों, तो भी फोन ओवरहीट हो सकता है.

सस्ते चार्जर

Image Credit: Pexels

फोन को चार्ज में लगाकर नहीं सोएं. इसके अलावा, फोन को चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करने से भी बचें.

चार्ज में लगाकर

Image Credit: Pexels

फोन जब चार्ज हो रहा हो, उसे किसी खुले और साफ स्थान पर रखें. बिस्तर, तकिए जैसी चीजों से उसे ढकने से बचें.

ढकने से बचें

Image Credit: Pexels

फोन इस्तेमाल करने के बाद गर्म हो जाए, तो उसे तुरंत चार्ज पर लगाने से बचें.

गर्म 

Image Credit: Pexels

फोन में हेवी ऐप्स के इस्तेमाल से बचें. साथ ही, फोन को कुछ देर के लिए ऑफ भी जरूर करें.

हेवी ऐप्स

Image Credit: Pexels