20 Nov 2025
Author: Suryakant
अगर आपके पास TECNO का स्मार्टफोन है और उसमें Jio की सिम खुसी हुई है, तो आपकी मौज होने वाली है.
Image Credit: Tecno
TECNO ने Jio True 5G के तकरीबन हर फीचर को अपने स्मार्टफोन में इनेबल कर दिया है.
Image Credit: Tecno
TECNO के अपडेट की वजह से यूजर्स को Jio’s 5G Standalone (SA) नेटवर्क की फास्ट स्पीड का मजा भीड़ में भी मिलेगा.
Image Credit: Tecno
TECNO स्मार्टफोन पोर्टफोलियो अब TECNO Signal Core के साथ आने वाले हैं. इसकी वजह से यूजर व्यस्त सिग्नल जोन मे भी कनेक्ट रह सकेंगे.
Image Credit: Tecno
NRCA (New Radio Carrier Aggregation) तकनीक की वजह से यूजर्स की स्पीड तो अच्छी मिलेगी ही, साथ में नेटवर्क में latency भी कम महसूस होगी.
Image Credit: Tecno
VoNR (Voice over New Radio) की वजह से यूजर्स 5G नेटवर्क में भी हाई डेफनिशन कॉल्स का मजा ले पाएंगे.
Image Credit: Tecno
नए अपडेट की वजह से TECNO यूजर्स VoWiFi Dual Pass, Smart Signal Detection जैसी सर्विसेस का मजा मिलेगा.
Image Credit: Tecno
5G के साथ 5G+/5G++ icons स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. TDD/FDD PC2 की वजह से सिग्नल की ताकत भी बढ़ने वाली है.
Image Credit: Tecno