Date: Aug 20, 2023

By Suryakant

ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें

पर्सनल इन्फो

किसी भी अजनबी से फोन पर या किसी और तरीके से अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें.

चैट रूम

ऑनलाइन बातचीत जैसे चैट रूम या सोशल मीडिया पर बतियाते समय किसी अजनबी पर भरोसा नहीं करें.

स्पैम कॉल्स

स्क्रीन पर कॉलर के नाम के आगे स्पैम या फ्रॉड लिखा नजर आ रहा है तो उसको उठाने की जरूरत ही नहीं है.

ऐप्स

किसी भी अजनबी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना है.

जॉब ऑफर

जॉब ऑफर कितना भी लुभावना क्यों नहीं हो, लिंक या एसएमएस पर उसको स्वीकार्य नहीं करना है.

ऑनलाइन डेटिंग

ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर खास सावधानी रखें. बिना बैकग्राउन्ड चेक के आगे बढ़ना बड़ा खतरा बन सकता है. 

ऑनलाइन गेमिंग

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान किसी भी तरीके के लेनदेन या खरीददारी से पहले दस बार चेक कर लें.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146