Skullcandy Crusher Wireless हेडफोन्स 

15 July 2025

Author: Suryakant

अमेरिकन कंपनी Skullcandy ने भारतीय बाजार में अपने Crusher Wireless हेडफोन्स लॉन्च किए हैं.

Crusher Wireless

Image Credit: Skullcandy

Crusher Wireless हेडफोन्स की कीमत 39999 रुपये है मगर फिलहाल ये 9999 रुपये में उपलब्ध हैं. हेडफोन्स को कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: Skullcandy

Crusher Wireless हेडफोन्स पर कंपनी 50 घंटे बैटरी बैकअप का वादा करती है. हेडफोन्स रैपिड चार्ज तकनीक के साथ आते है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Skullcandy

Crusher Wireless हेडफोन्स की सबसे बड़ी खूबी इसका Adjustable Sensory Bass बटन है. इसकी मदद से यूजर अपनी पसंद के मुताबिक Bass का मजा ले सकते हैं. 

Adjustable Sensory Bass

Image Credit: Skullcandy

लेटेंसी के बिना म्यूजिक सुनने का शौक है तो हेडफोन्स में AUX-In सपोर्ट भी है. माने प्यारा-दुलारा 3.5mm जैक भी दिया गया है. 

AUX-In Support 

Image Credit: Skullcandy

Crusher Wireless हेडफोन्स में  Siri और Google Assistant का भी सपोर्ट है. माने बिना फोन उठाए बतियाने का जुगाड़ भी है.

Siri & Google Assistant

Image Credit: Skullcandy

Crusher Wireless हेडफोन्स Collapsible Design के साथ आते हैं. माने आसानी से फोल्ड हो जाते हैं.

Collapsible Design

Image Credit: Skullcandy

Crusher Wireless हेडफोन्स मेमोरी फोम ईयर कुशन के साथ आते हैं. 

मेमोरी फोम ईयर कुशन 

Image Credit: Skullcandy