15 July 2025
Author: Suryakant
अमेरिकन कंपनी Skullcandy ने भारतीय बाजार में अपने Crusher Wireless हेडफोन्स लॉन्च किए हैं.
Image Credit: Skullcandy
Crusher Wireless हेडफोन्स की कीमत 39999 रुपये है मगर फिलहाल ये 9999 रुपये में उपलब्ध हैं. हेडफोन्स को कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.
Image Credit: Skullcandy
Crusher Wireless हेडफोन्स पर कंपनी 50 घंटे बैटरी बैकअप का वादा करती है. हेडफोन्स रैपिड चार्ज तकनीक के साथ आते है.
Image Credit: Skullcandy
Crusher Wireless हेडफोन्स की सबसे बड़ी खूबी इसका Adjustable Sensory Bass बटन है. इसकी मदद से यूजर अपनी पसंद के मुताबिक Bass का मजा ले सकते हैं.
Image Credit: Skullcandy
लेटेंसी के बिना म्यूजिक सुनने का शौक है तो हेडफोन्स में AUX-In सपोर्ट भी है. माने प्यारा-दुलारा 3.5mm जैक भी दिया गया है.
Image Credit: Skullcandy
Crusher Wireless हेडफोन्स में Siri और Google Assistant का भी सपोर्ट है. माने बिना फोन उठाए बतियाने का जुगाड़ भी है.
Image Credit: Skullcandy
Crusher Wireless हेडफोन्स Collapsible Design के साथ आते हैं. माने आसानी से फोल्ड हो जाते हैं.
Image Credit: Skullcandy
Crusher Wireless हेडफोन्स मेमोरी फोम ईयर कुशन के साथ आते हैं.
Image Credit: Skullcandy