Date: Oct 17, 2023

By Suryakant

फ्लिप 5 अब पीले कलर में भी

नया कलर

Samsung ने अपने फ़्लैगशिप Galaxy Z Flip 5 को एक और कलर में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसी साल 26 जुलाई को Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च किया था.

Courtesy: Samsung

येलो कलर

कंपनी ने ब्लू, क्रीम, ग्रेफाइट, ग्रे, ग्रीन, लैवेंडर, मिंट कलर के बाद अब इसका येलो कलर बाजार में उतारा है. Galaxy Z Flip 5 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है.

Courtesy: Samsung

डिस्प्ले

 फ्लिप 5 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का है.

Courtesy: Samsung

प्रोसेसर

नया फ्लैगशिप गैलेक्सी के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किये गए कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है, जो 8 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ जुड़ा हुआ है.

Courtesy: Samsung

कैमरा

Galaxy Z Flip 5 में भी एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर है. OIS के साथ 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा भी है.

Courtesy: Samsung

कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है जो फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर लगा हुआ है.

Courtesy: Samsung

आईपी रेटिंग

पिछली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह, नए मॉडल में भी धूल से बचाव का अभाव है, क्योंकि इसमें आईपी X8 रेटिंग ही मिलती है.

Courtesy: Samsung

बैटरी

Galaxy Z Flip 5 में 3,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146