21 Apr 2025
Author: Ritika
ChatGPT से कई बार बात करते हुए हम Thank you, Please और Sorry जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर बैठते हैं. क्योंकि मदद करने के लिए इन तीन शब्दों को कहने में क्या सोचना.
Image Credit: Pexels
लेकिन हमारे इन तीन शब्दों से OpenAI के 20 से 99 मिलियन डॉलर मतलब की करोड़ों अरबों खर्च हो जाते हैं. वजह? वजह है इसका GPU, जो चैट बॉट की बैक बोन हैं.
Image Credit: Pexels
पहले तो बता दें कि सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने पूछ लिया था कि ChatGPT पर प्लीज और थैंक यू बोलने पर कितनी इलेक्ट्रिसिटी खर्च होती होगी. इसी सवाल से हमें जवाब भी मिला.
Image Credit: Pexels
दरअसल, इस सवाल का जवाब खुद CEO Sam Altman ने देते हुए बताया कि Tens of millions of dollars.
Image Credit: India Today
GPU एक कंप्यूटर चिप है. इसका इस्तेमाल कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस में पिक्चर, वीडियो, 2D और 3D एनिमेशन को डिस्प्ले करने के लिए होता है.
Image Credit: Pexels
आम भाषा में कहे तो ये ग्राफिक्स कार्ड और वीडियो कार्ड हैं. इस चिप की मदद से कोई भी तस्वीर और वीडियो जल्दी से स्क्रीन पर लोड हो जाती है. इसी GPU की जरूरत चैटबॉट को भी होती है.
Image Credit: Pexels
चैटबॉट के सिस्टम से लेकर क्लाउड स्टोरेज GPU चाहिए होता है. ChatGPT के एक मॉडल को ट्रेंड करने में 10,000 GPU यूनिट्स की जरूरत होती है.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा हर एक सवाल पर बिजली खर्च होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT से पूछे एक सवाल पर 2.9 watt-hours बिजली का खर्च आता है.
Image Credit: Pexels