19 Sep 2024
Author: Manas
रिवोल्ट ने 17 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1 भारत में लॉन्च कर दी है. रिवोल्ट ने इस बाइक को एक बजट कंप्यूटर बाइक के तौर पर लॉन्च किया है.
Image Credit: Revolt
इस बाइक के 2 वैरिएंट हैं. RV1 और RV1+. RV1 की एक्स शोरूम कीमत 84,990 रुपये, वहीं RV1+ की कीमत 99,990 रुपये रखी गई है.
Image Credit: Revolt
RV1 मॉडल में 2.2kWh की बैटरी है जो फुल चार्ज पर 100km की रेंज देगी, वहीं RV1+ मॉडल में 3.24kWh की बैटरी है जो फुल चार्ज पर 160km रेंज देगी.
Image Credit: Revolt
रिवोल्ट ने इस बाइक में 4 कलर ऑप्शंस दिए हैं. Black Neon Green, Black Midnight Blue, Titan Red Silver, Cosmic Black Red
Image Credit: Revolt
RV1+ मॉडल में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये 1.5 घंटे में बाइक को फुल चार्ज कर सकती है. R1 मॉडल के साथ नॉर्मल चार्जर मिलता है जो बाइक को 2 घंटे में 80 फीसदी चार्ज कर सकता है.
Image Credit: Revolt
रिवोल्ट ने इस बाइक में चेन ड्राइव दिया है. इससे पहले के मॉडल्स RV400 और RV400BRZ में बेल्ट ड्राइव मिलती थी. साथ ही बाइक को तीन मोड - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड से लैस किया गया है.
Image Credit: Revolt
बाइक में 6 इंच का LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी लेवल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Image Credit: Revolt
बाइक में रिवर्स मोड भी है जो तंग जगहों पर काफी काम आता है. साथ ही ड्यूअल डिस्क ब्रेक, बिल्ट इन चार्जर स्टोरेज और LED लाइट्स भी मिलने वाले हैं.
Image Credit: Revolt