29 Jan 2026
Author: Suryakant
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने 10,001mAh वाली बैटरी वाला realme P4 Power 5G फोन लॉन्च किया है. नॉर्मल स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी इसके पहले कभी नहीं लगी.
Image Credit: Realme
फोन को ताकत देने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 7400 Ultra 5G chipset लगाया गया है.
Image Credit: Realme
स्मार्टफोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरियंट में उपलब्ध होगा. बेस मॉडल का दाम 23,999 (ऑफर्स के साथ) रुपये है.
Image Credit: Realme
realme P4 Power 5G में भले बहुत बड़ी बैटरी लगी है मगर इसका वजन सिर्फ 219g है. फोन की मोटाई भी सिर्फ 9.08mm है.
Image Credit: Realme
रियलमी डिवाइस के 1650 साइकल और 8 साल तक चलने का वादा करती है. फोन में 80W fast charging के साथ 27W रिवर्स चार्जिंग का भी प्रबंध किया गया है.
Image Credit: Realme
स्मार्टफोन में HyperGlow 4D Curve⁺ AMOLED display दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Image Credit: Realme
फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर रन करता है.
Image Credit: Realme