14 May 2025
Author: Suryakant
आखिरकार Meta ने अपने स्मार्ट ग्लासेस को इंडिया में लॉन्च कर ही दिया. यूजर्स पिछले कई दिनों से इनकी बाट जोह रहे थे.
Image Credit: Ray-Ban
Ray-Ban के साथ डेवलप किये गए ये स्मार्ट ग्लास AI फीचर्स से लैस हैं. मेटा ने इनको साल 2023 में सबसे पहले अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया था.
Image Credit: Ray-Ban
Ray-Ban Meta में इन-बिल्ट कैमरा दिया गया है, जो आप क्या देख रहे हैं इसकी जानकारी देता है. ये आपके लिए फ़ोटो खींच सकता है और वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है.
Image Credit: Ray-Ban
Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है. डिजाइन और कलर के हिसाब से कीमतें 35,700 रुपये तक जाती हैं.
Image Credit: Ray-Ban
डिवाइस Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 प्लेटफॉर्म पर काम करता है. ग्लास के साथ आने वाला केस भी स्मार्ट है. ये चार्जिंग केस का काम करता है.
Image Credit: Ray-Ban
ग्लासेज में ऑडियो प्लेबैक के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और कॉल और वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन दिए गए हैं. बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा फिट है.
Image Credit: Ray-Ban
AI अपडेट की बात करें तो यूजर्स अपने ग्लासेज पर हैंड्स फ्री Instagram से डीएम, फोटो, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल कर पाएंगे और रिसिव कर पाएंगे.
Image Credit: Ray-Ban
IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ इसमें 36 घंटे तक की एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ मिलती है. ग्राहक रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास को Ray-Ban की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं.
Image Credit: Ray-Ban