18 Sep 2025
Author: Suryakant
शार्क टैंक सीजन 2 में अपने एंड्रॉयड लैपटॉप से धूम वाली कंपनी Primebook अपने दो नए डिवाइस के साथ फिर से बाजार में है.
Image Credit: Primebook
कंपनी ने Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max डिवाइस लॉन्च किए हैं जो एंड्रॉयड के साथ AI की ताकत के साथ आते हैं.
Image Credit: Primebook
PrimeOS 3.0 के साथ आने वाले दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 15 के साथ आते हैं.
Image Credit: Primebook
Primebook 2 Pro की कीमत 17,990 रुपये है. Primebook 2 Max का दाम 19,990 रुपये है. दोनों ही डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.
Image Credit: Primebook
Primebook 2 Pro में यूजर को 14.1 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है. Primebook 2 Max में 15.6 का डिस्प्ले मिलता है.
Image Credit: Primebook
दोनों ही लैपटॉप 8GB LPDDR4X रैम के साथ आते हैं. Primebook 2 Pro में 128 जीबी का स्टोरेज और Primebook 2 Max में 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है.
Image Credit: Primebook
कंपनी Primebook 2 Pro से 14 घंटे के बैटरी बैकअप और Primebook 2 Max से 12 घंटे के बैकअप का दावा करती है.
Image Credit: Primebook
दोनों लैपटॉप में Octa-Core MediaTek Helio G99 (MT8781)चिपसेट लगा हुआ है. इसके साथ Dual Band Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz) और Bluetooth 5.1 का सपोर्ट भी है.
Image Credit: Primebook