वायरलेस पार्टी स्पीकर

30 Aug 2025

Author Author Name

Portronics ने नया वायरलेस पार्टी स्पीकर Nebula X पेश किया है. इसे आपके होम एंटरटेनमेंट को और मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. 

Nebula X

Image Credit: Portronics

Nebula X में 150W का पावरफुल ऑडियो आउटपुट मिलेगा. इसके साथ वायरलेस कराओके सपोर्ट और डायनामिक RGB लाइटिंग भी दी गई है. 

पावरफुल ऑडियो आउटपुट

Image Credit: Portronics

Portronics Nebula X को 9,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. 12 महीने की वारंटी का भी प्रबंध है.

कीमत

Image Credit: Portronics

स्टीरियो सेटअप के लिए यूजर्स दो Nebula X स्पीकर्स को ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) मोड में बिना तार के भी कनेक्ट कर सकते हैं.

TWS मोड 

Image Credit: Portronics

स्पीकर के साथ एक वायरलेस माइक्रोफोन का भी प्रबंध है, जिससे कराओके सेशन्स तुरंत शुरू किए जा सकते हैं.

वायरलेस माइक्रोफोन

Image Credit: Portronics

Nebula X में मैट-ब्लैक फिनिश है और बीट के साथ सिंक होने वाला कलर-चेंजिंग RGB LED स्ट्रिप है. 

RGB LED 

Image Credit: Portronics

कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में Bluetooth 5.3, USB और AUX जैसे मल्टीपल इनपुट ऑप्शन्स मिलने वाले हैं.

कनेक्टिविटी

Image Credit: Portronics

कंपनी के मुताबिक बिल्ट-इन बैटरी 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है.

प्लेबैक टाइम

Image Credit: Portronics