केयेन GTS और GTS कूपे

20 May 2024

Credit: Suryakant

लग्जरी कार मेकर पोर्श ने ग्लोबल मार्केट के बाद अब इंडिया में भी केयेन GTS और GTS कूपे को लॉन्च कर दिया है.

केयेन GTS और GTS कूपे

Credit: porsche

पोर्श ने SUV स्टाइल वाली केयेन GTS की कीमत 2 करोड़ रुपये रखी है और केयेन GTS कूपे की कीमत इससे 1.36 लाख रुपये ज्यादा है.

कीमत

Credit: porsche

केयेन GTS के दोनों मॉडल स्पोर्टी डिजाइन के साथ आते हैं. ब्लैक कलर के लैटर्स और फ्रंट स्किड प्लेट, व्हील आर्क, विंग मिरर के निचले हिस्से, साइड स्कर्टिंग को ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है. 

एक्सटीरियर

Credit: porsche

केयेन GTS को 10 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इनमें व्हाइट, क्रोमाइट ब्लैक मेटालिक, कैरारा व्हाइट मेटालिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटालिक शामिल हैं. 

कलर ऑप्शन

Credit: porsche

पोर्श केयेन GTS और GTS कूपे के केबिन में एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है. दोनों कार में नया GT स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और  पावर एडजस्टेबल GTS स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं.

इंटीरियर 

Credit: porsche

पोर्श केयेन GTS में परफॉर्मेंस के लिए 4 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 500ps की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इंजन

Credit: porsche

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. केयेन में सिर्फ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है.

गियरबॉक्स

Credit: porsche

पोर्श के मुताबिक, केयेन GTS एसयूवी एक लीटर पेट्रोल में 13.3 किलोमीटर और केयेन GTS कूपे 12.6 किलोमीटर चल सकती है. 

परफॉर्मेंस

Credit: porsche